शादी के टैंट में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, महिला ने थाने पर तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
मलिहाबाद, लखनऊ। शादी समारोह में लगाए गए टैंट में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। महिला ने आग लगाए जाने का अंदेशा जताते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक गौरयन खेड़ा बदौरा की रहने वाली रेखा पत्नी मोहनलाल परिवार का पेट पालने के लिए रेखा लाइट एंड टैंट हाउस का संचालन करती है। सहालग के चलते कई जगहों पर टैंट का काम लगा हुआ था। रहिमाबाद के भटूइया में जगदीश अवस्थी के यहाँ शादी समारोह में रेखा का टैंट लगा हुआ था। शादी समारोह 8 मई को होना था। टैंट का सारा सामान जगदीश अवस्थी के यहाँ इकट्टा किया गया था। आराेप है कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टैंट में आग लगा दी गई। आग से मेज, कुर्सियां, जनरेटर, लाइट व अन्य लगभग 4 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। सुबह जगदीश अवस्थी के घर से फोन आने के बाद घटना की जानकारी हुई। रेखा ने मौके पर जाकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था। उसके व पति द्वारा आरोपी व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की गई, मगर उसका पता नहीं चल सका। पीड़िता ने भविष्य में उसके व उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए थाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी अख्तयार अंसारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment