newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

संत निरंकारी सत्संग भवन बिजनौर से बसों द्वारा प्रस्थान करेंगे निरंकारी श्रद्धालु

संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा हरियाणा में 13 मई को समर्पण दिवस का आयोजन

बिजनौर। आगामी दिनांक 13 मई दिन शनिवार को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा हरियाणा में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की याद में निरंकारी मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व राज पिता रमित जी के पावन सानिध्य में शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक समर्पण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के संयोजक बाबूराम निरंकारी, महात्मा डीके सागर निरंकारी व मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।

बताया कि स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन बिजनौर से दोपहर 12:00 से बसों द्वारा निरंकारी श्रद्धालु प्रस्थान करेंगे तथा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम रहमतों के पात्र बनेंगे। इसीलिए सभी समय से पहुंचकर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व राज पिता जी की असीम रहमतों के पात्र बने।

Posted in , ,

Leave a comment