आर्यन ने 97% अंक के साथ किया मारिया स्कूल जसपुर टॉप
बिजनौर। समीपवर्ती ग्राम सालमाबाद निवासी विनय कुमार के पुत्र आर्यन ने आईएससी कक्षा 12 पीसीएम वर्ग में 97% अंक के साथ मारिया स्कूल जसपुर टॉप कर अपने माता-पिता, गुरुजनों का जिला बिजनौर का नाम रौशन किया है।

आर्यन के पिता विनय कुमार सिंचाई विभाग कालागढ़ में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि आर्यन शुरू से ही लगनशील व मेहनती है। वह अपने गुरुजनों, माता पिता का बहुत सम्मान करता है। वहीं आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।

Leave a comment