शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, जताई हत्या की आशंका
खेत में पड़ा मिला बिड़ला फार्म के सुपरवाइजर का शव
बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बिड़ला फार्म के सुपरवाइजर का शव बरामद हुआ है। समीप के एक खेत में शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के बिड़ला फार्म के सुपरवाइजर शमीम उर्फ पप्पू का शव खेत में बरामद हुआ है। समीर फार्म हाउस में कई वर्षों से जॉब कर रहा था। रोज की तरह उसके घर वालों ने सुबह कमरे में देखा तो वह नहीं मिला। इधर-उधर तलाश करने पर उस का शव पास के खेत में पड़ा मिला। सूचना अफजलगढ़ थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
Leave a comment