newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

24 घंटे से ठप पड़ी है बिजनौर शहर में पानी की आपूर्ति

गैस पाइप लाइन डालने के दौरान फटी पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन

बिजनौर। गैस पाइप लाइन डालने के दौरान पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन फटने से बिजनौर शहर में त्राहि त्राहि मच गई है। भीषण गर्मी के मौसम में सप्लाई ठप होने से हजारों लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस गए हैं। गली मोहल्लों के हैंडपंपों पर भी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। नगर पालिका परिषद कर्मी व्यवस्था सुचारू बनाने में मशक्कत कर रहे हैं। शहर के अधिकांश इलाके के लगभग 75 हजार लोगों को पिछले 24 घण्टे से परेशानी हो रही है।

गर्मी के मौसम में पिछले 24 घंटे से बिजनौर शहर में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। आपूर्ति बंद होने से शहर में हाहाकार मचा हुआ है। शहर के अधिकांश इलाकों में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस गए हैं। मजबूरन लोगों को गली मोहल्लों के हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। जहां तहां पानी के लिए हेंडपंपों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। भीषण गर्मी का मौसम होने के चलते पानी की किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। एक अनुमान के अनुसार शहर के करीब 75 हजार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान, रम्मू का चौराहा, खत्रियांन, काजीपाड़ा, चाहशीरी, जुलाहान, राम का चौराहा, चौधरियान, पामरगंज, नई बस्ती, चमरपेड़ा, सिविल लाइन, गीता नगरी आदि मोहल्लों कालोनियों के लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं।

बताया जाता है कि शहर में घरेलू गैस की भूमिगत लाइन बिछाने का काम बरसों से चल रहा है। इसी कड़ी में रम्मू के चौराहे पर गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। आरोप है कि कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पानी की मेन पाइप लाइन फट गई और कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद हो गई। सूचना पर पहुंचे नगर पालिका कर्मी पाइप लाइन की रिपेयरिंग में जुट गए हैं। घनी आबादी में 70 साल पुरानी पाइप लाइन डैमेज होने से काम करने में काफी परेशानी हो रही है।

सप्लाई सुचारु करने में आ रही दिक्कत~

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि रम्मू के चौराहे पर गैस पाइप लाइन डाले जाने के दौरान पानी की पाइप लाइन फटने की सूचना मिली है। उसे रिपेयर कराया जा रहा है। पानी की सप्लाई जल्दी ही सुचारु रूप से चालू कर दी जाएगी। कर्मचारियों की टीम लगी हुई है।

गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसडीएम मोहित कुमार ने बताया कि पालिका परिषद की टीम व्यवस्था सुचारू बनाने में जुटी हुई है। जल्दी ही पेयजल आपूर्ति व्यवस्थित रूप से शुरू हो जाएगी। यह पूछे जाने पर कि गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ से इतनी बड़ी गलती कैसे हुई, तो उन्होंने कहा कि मालूम कराते हैं। संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Posted in , ,

Leave a comment