newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

100 रुपए कम होने पर डॉक्टर ने नहीं दिया पत्रकार को उपचार! पत्रकार की तड़प-तड़प कर मौत, पत्रकारों में आक्रोश।

आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग।

शामली। मात्र 100 रुपए कम होने पर एक निजी चिकित्सक के द्वारा उपचार नहीं दिए जाने से पत्रकार की हॉस्पिटल में ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मृतक पत्रकार के भाई ने सैकड़ों पत्रकारों के साथ पैदल मार्च निकाला। थाने पहुंचकर आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।

दरअसल यह पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है। शामली नगर निवासी अमित मोहन गुप्ता राष्ट्रीय सहारा पेपर के जिला इंचार्ज थे। वह करीब 30 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे थे। कल (शुक्रवार) की सुबह अमित मोहन गुप्ता की ऑफिस पर आते ही अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वह नगर के ही कैराना रोड स्थित डॉ मुकेश गर्ग के यहां पहुंचे। जब पत्रकार इमरजेंसी काउंटर पर गए तो वहां उनसे 1000 रुपए फीस के मांगे, अमित मोहन गुप्ता ने 900 रुपए अपनी जेब से निकाल कर दे दिए और कहा कि बाकी पैसे उनके परिजन लेकर आ रहे हैं, आप उपचार शुरू करें।

आरोप है कि डॉक्टर ने बिना 100 रुपए लिए अमित मोहन का उपचार हेतु पर्चा नहीं बनाया। घटना को तक करीब 25 मिनट का वक्त बीत चुका था। चिकित्सक के पूरे पैसे ना दिए जाने के कारण पत्रकार की हॉस्पिटल के अंदर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। पत्रकार की मौत के बाद जनपद के आम जनमानस में डॉक्टर के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।

शनिवार को मृतक पत्रकार अमित मोहन गुप्ता के भाई अनुराग मोहन गुप्ता सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों के साथ पैदल मार्च निकालते हुए कोतवाली पहुंचे और आरोपी चिकित्सक डॉ मुकेश गर्ग के विरुद्ध तहरीर दी। सभी ने एक सुर से मांग की कि आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए और जो भी कार्यवाही उचित हो, अमल में लाई जाए। पत्रकारों का कहना था कि मात्र 100 रुपए के लिए चिकित्सक के द्वारा किया गया यह काला कारनामा चिकित्सक के भगवान रूपी दर्जे पर भी कलंक है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकार कंवरपाल सिंह, पंकज वालिया, किसान नेता कुलदीप पंवार आदि शामिल थे।

Posted in , ,

Leave a comment