बाइक पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
एक-एक बूंद पानी को तरसे शहरवासी, हैंडपंपों पर लगीं लंबी लंबी लाइन
हाई और लो वोल्टेज का ड्रामा, विद्युत उपकरण फुंके
तेज आंधी तूफान और बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त

बिजनौर। देर रात आए तेज आंधी तूफान और बारिश से जिले भर में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों के किनारे खड़े पेड़ गिरने से कई जगहों की बिजली गायब हो गई है। बिजली विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान की संभावना जताई जा रही है। वहीं चलती हुई बाइक पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिले भर में मंगलवार देर रात लगभग 9:00 बजे अचानक तेज आंधी तूफान आने से कई इलाकों में आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगह सड़क किनारे खड़े यूकेलिप्टस और अन्य बड़े पेड़ और बिजली के खम्बे गिर गए। कई घरों पर पड़े टीन शेड हवा के साथ उड़ गए। प्रकृति के इस कहर के चलते कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई है। साथ ही सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हो गया।

जिला मुख्यालय के बैराज कालोनी व बैराज रोड नेशनल हाइवे पर युकेलिप्टिस के कई बड़े पेड़ गिरने से एचटी और एलटी बिजली की लाइन और खम्बे टूट गए हैं। साथ ही शहर से खेड़की की तरफ जाने वाले रोड पर आंधी ने कई बिजली के खम्बे गिर गए हैं। इसके चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विभागीय सूत्रों ने करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई है। मोहल्ला काजीपाड़ा में तेज हवा के चलते एक बिजली का खंभा गिर गया इसकी चपेट में आने से एक युवक बाल-बाल बचा।
रोजमर्रा के काम ठप~ बिजली न आने से लोगों के रोजमर्रा के काम ठप हो गए हैं। एक-एक बूंद पानी को तरसे शहर वासियों की हैंडपंपों पर लंबी लंबी लाइन लगी हुई हैं। बिजली विभाग की टीम लाइन को मरम्मत करने में जुटी हुई है।
हाई और लो वोल्टेज का ड्रामा~ मंगलवार से ठप बिजली आपूर्ति बुधवार सुबह बहाल होते ही हाई वोल्टेज सिविल लाइन, नई बस्ती, पंजाबी कालोनी में कई घरों और दुकानों में नुकसान की खबर है। कई घरों और दुकानों पर विद्युत उपकरण फुंकने से लोगों का भरी नुकसान हो गया। इसके बाद दिन भर कभी लो वोल्टेज और कभी कटौती से आम जनमानस परेशान हो गया।
बाइक पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

हल्दौर क्षेत्र में आई तेज आंधी में बाइक पर पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि बिजनौर थाना कोतवाली नगर के रामपुर बकली का मुमतियाज़ अपनी ससुराल से पत्नी अनीसा को लेकर घर लौट रहा था। देर रात लगभग 9:00 बजे अमहेड़ा के पास पहुंचते ही अचानक तेज आंधी आ गई और बाइक पर एक पेड़ गिर गया। उसके नीचे दब कर मुमतियाज की मौत हो गई जबकि अनीसा गंभीर रूप से घायल हो गई। हल्दौर एसओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a comment