न तो जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू हो रही और ना ही पारस्परिक तबादले की
तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षक परेशान
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि विभाग न तो जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू कर रहा है और ना ही पारस्परिक तबादले की। इसको गर्मी व सर्दियों की छुट्टियों में पूरा किया जाना था।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का जिले के अंदर पारस्परिक तबादला करने के निर्देश शासन द्वारा जनवरी में दिए गए थे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कभी भी किए जा सकते हैं, लेकिन तबादले साल में दो बार गर्मी व सर्दियों की छुट्टी के दौरान ही किए जाएंगे। इसके लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता वाली कमेटी होगी। इसमें डीआईओएस, बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी भी होंगे। शिक्षकों का कहना है कि गर्मी की छुट्टियां शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक बीत गया, लेकिन इसके लिए कार्यवाही शुरू नहीं की गई।
💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…
स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद के अनुसार शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। अब इनको नए स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद रिक्तियों की जानकारी मिलने पर जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले में परस्पर तबादला की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू करेंगे।
सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share
दूसरी तरफ उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का आरोप है कि शासन अपने ही आदेश का समय से पालन नहीं करा पा रहा है। विभागीय अधिकारी जान-बूझकर शिक्षकों की समस्याओं को हल करने की जगह उलझा रहे हैं।
Leave a comment