newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

परिजनों को बंधक बना कर ढाबा मालिक के घर में लूटपाट

4 सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

हम चोर हैं, माल दे दो, नहीं तो मार देंगे गोली

बिजनौर। हम चोर हैं, माल दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। यही धमकी देकर नगर से सटी कॉलोनी के एक घर में घुसे करीब 4 सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लूट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के खुलासे के लिए तीन टीम लगाई गई हैं।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर से सटी आशुतोष पुरम कॉलोनी निवासी ढाबा मालिक प्रदीप सोमवार की रात्रि अपनी पत्नी के साथ घर के एक कमरे में सोया हुआ था। दूसरे कमरे में उसके पिता महावीर व मां विजय देवी, विवाहित बहन और 05 साल की भांजी सो रहे थे।

ढाबा मालिक प्रदीप के अनुसार मंगलवार तड़के करीब सवा/साढ़े तीन बजे चार हथियारबंद बदमाश दरवाजे के बराबर में लोहे की ग्रिल लगाने के लिए छोड़ी गई जगह से घर के अंदर घुस गए। दो तीन बदमाश बाहर भी थे। आहट पर जागे तो बदमाशों ने जाली से तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर दरवाजा खुलवा लिया। इसके बाद उन्होंने सभी परिजनों को तमंचे व चाकू से आतंकित करते हुए एक किनारे बैठा दिया। पीड़ित की पत्नी, बहन और मां के जेवरात उतरवा लिए और अलमारी व लॉकर में रखी 5 हजार की नकदी व करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। करीब आधा घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पड़ोसियों और थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह व सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह ने डॉग स्क्वायड व सर्विलांस की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

एएसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित प्रदीप की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। इस नव विकसित कॉलोनी में इक्का-दुक्का मकान हैं। सबसे करीब का मकान भी करीब 300 से 400 मीटर दूर है।इस कारण किसी को भी घटना की बवक्त जानकारी नहीं मिल सकी।

Posted in , ,

Leave a comment