गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेरठ रेफर
नशेड़ी पति से तंग महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ खाया जहर
बिजनौर (मुकेश कुमार)। मंडावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में महिला ने अपनी दो अबोध बच्चियों संग जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि शराबी पति से तंग आकर महिला ने यह हौलनाक कदम उठाया।

मंडावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में नरगिस पत्नी लियाक़त ने अपने घर में अपनी दो बच्चियों जुबेदा (उम्र 4 वर्ष), जोया (उम्र 2 वर्ष) को जहरीला पदार्थ देकर खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीनों की हालत नाजुक होने पर परिजनों द्वारा एम्बुलेंस 108 को सूचना दी गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेपर कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि लियाक़त पुत्र फुल्लू की शादी 5-6 वर्ष पूर्व गांव कुम्हेड़ा जिला मुजफ्फरनगर से हुई थी। वह शादी के पहले से ही भांग, शराब जैसे नशे का आदी था। आरोप है कि तब से लियाक़त अपनी पत्नी नरगिस के साथ मारपीट करता रहता है। इस कारण घर में क्लेश बनी रहती है। इसी से तंग आकर नरगिस ने अपने साथ-साथ अपनी दोनों बेटियों को भी जहरीला पदार्थ देकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment