एसओजी ने किया दोनों को गिरफ्तार, सरकारी आवास से चांदी बरामद
SP औरैया और SP कानपुर देहात की संयुक्त कार्रवाई
थानेदार और दरोगा ने ज्वैलर्स से लूटी 50 किलो चांदी
कानपुर देहात/औरैया। सर्राफा व्यापारी से 50 किलो चांदी लूट की घटना में भोगनीपुर थानेदार और दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल एक सिपाही फरार है। इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से लूटी गई चांदी बरामद हो गई है।

बताया गया है कि 06 जून को पुलिस ने औरैया बॉर्डर पर चेकिंग के बहाने ज्वैलरी कारोबारी मनीष सोनी की कार रुकवाई। इसके बाद कार में रखी 50 किलो चांदी लूट कर फरार हो गए। सर्राफा कारोबारी ने लूट की जानकारी कानपुर और औरैया एसपी को दी। पुलिसकर्मियों पर लूट जैसा गंभीर आरोप सुनकर पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए।

जांच के बाद SP औरैया चारू निगम और कानपुर देहात के SP बीबीजीटीएस मूर्ति की मौजूदगी में गुरुवार रात कार्रवाई की गई। भोगनीपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह के सरकारी आवास पर देर रात SOG और पुलिस टीम ने छापेमारी की। इंस्पेक्टर अजयपाल कठेरिया, दरोगा चिंतन कौशिक को अरेस्ट कर लिया। फरार सिपाही रामशंकर यादव की तलाश जारी है। भोगनीपुर इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी भी बरामद कर ली गई है।
Leave a comment