पीड़ित ने कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र
बुजुर्ग के खाते से रिश्तेदार ने उड़ाए 32 लाख रुपए
टांडा (रामपुर)। एक अनपढ़ बुजुर्ग के खाते से करीबी रिश्तेदार ने एटीएम-पेटीएम के जरिए 32 लाख रुपए की रकम निकाल ली। जरूरी खर्च के लिए रकम निकालने बैंक पहुंचे बुजुर्ग ने मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला सेंटाखेड़ा निवासी 65 वर्षीय जमीरुल हसन पुत्र अब्दुल शकूर संतानहीन व्यक्ति है। जमीरुल हसन और उसकी पत्नी की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उसने अपनी गुजर-बसर के लिए पांच बीघा कृषि भूमि लगभग बत्तीस लाख रुपए में चार साल पूर्व विक्रय की थी। उसका इरादा पत्नी संग हज को जाने का था, लेकिन कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका था। क्रेता ने उस रकम का एक ड्रॉफ्ट विक्रेता को दिया, जो उसने अपने ममेरे भाई महबूब पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला बरगद के साथ जाकर अपने बैंक खाते में जमा कर दिया था।

बुजुर्ग का कहना है कि ममेरा भाई महबूब अहमद उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा और बुजुर्ग दंपति का भरोसा जीत लिया। वह उनके हर काम में सहयोग करने लगा और बैंक से लेन-देन में भी साथ जाने लगा। बुजुर्ग एक अनपढ़ व्यक्ति है। मोबाइल तक इस्तेमाल करना नहीं जानता। उसने बैंक से किसी प्रकार का एटीएम तक जारी नहीं कराया। न ही इसके लिए कभी आवेदन किया है। बुजुर्ग खातेदार ने घरेलू खर्च के लिए विदड्रॉल के माध्यम से समय-समय पर बैंक से कुछ रकम निकाली।
बताते हैं कि जब उन्होंने 22 मई 2023 को खर्च के लिए बैंक से 49 हजार की धनराशि निकाली, तो शेष रकम की बाबत पूछने पर बैंककर्मी द्वार उन्हें बताया गया कि खाते में पचपन हजार रुपये की धनराशि शेष बची है। बुजुर्ग इतना सुनते ही दंग रह गया। सदमे में आ गया उसने बैंक कर्मचारी से पता किया तो बैंक कर्मचारी ने बताया कि आपके खाते पर एटीएम जारी हुआ था। उसी के माध्यम से आपकी सारी रकम अलग-अलग तिथियों में निकाली गयी है। जब पीड़ित ने ममेरे भाई से इस संबंध में शिकायत की तो उसने धमकाया। इसके बाद बुजुर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत कर कार्रवाई कराए जाने मांग की गई है।
Leave a comment