पुत्रवधू की बरामदगी के लिए ससुर ने सौंपी पुलिस को तहरीर
पति को नशीला पदार्थ देकर पत्नी प्रेमी संग फरार
बिजनौर। पति को नशीला पदार्थ देकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति का निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। ससुर ने पुलिस को तहरीर सौंप कर अपनी पुत्रवधू की बरामदगी की मांग की है।

स्योहारा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 35 वर्षीय विवाहिता का गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि बीती रात महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद पति के बेहोश होते ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। सुबह होने पर जब अन्य परिजनों को मामले का पता चला तो उन्होंने महिला की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला के ससुराल पक्ष के लोग महिला को भगा ले जाने वाले आरोपी के घर पहुंचे तो वहां पर मौजूद उसकी पत्नी ने उनके साथ गाली गलौज कर घर से भगा दिया। बाद में महिला के ससुर ने पुलिस को तहरीर सौंप कर अपनी पुत्रवधू की बरामदगी की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला अपने साथ घर में रखे जेवर व 25 हजार की नगदी भी लेकर गई है। मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Leave a comment