टक्कर मार कर डंपर ने 100 मीटर घसीटी बाइक, चालक की जिंदा जलकर मौत
महोबा (एजेंसी)। तेज रफ्तार डंपर; बाइक में टक्कर मारने के बाद 100 मीटर तक घसीटता ले गया। आग लगने से बाइक चालक की जिंदा जल कर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। एसपी, अपर एसपी व सीओ ने घटनास्थल की जांचकर चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की हैं।

कोतवाली क्षेत्र के गांव किड़ारी निवासी विजय रैकवार (19 वर्ष) शहर की कांशीराम कालोनी में रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करता था। गुरुवार को वह अपने मामा मन्नू के घर गांव बिलवई गया था। शाम करीब पांच बजे वह बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी बिलवई मार्ग पर नगर पालिका के कूड़ाघर के पास तारकोल लदे डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद डंपर चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। बाइक व चालक डंपर के अगले हिस्से में फंसकर 100 मीटर तक घसिटते चले गए। इसी दौरान बाइक की टंकी फटने से आग लग गई। तब डंपर चालक ने वाहन बैक कर भागने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों की भीड़ एकत्र होती देख आरोपी डंपर को छोड़कर मौके से भाग निकला। आग से धूं-धूंकर जल रही बाइक व चालक को देखकर मामले की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड व पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी अपर्णा गुप्ता, अपर एसपी सत्यम, सीओ रामप्रवेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक बाइक चालक विजय की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी ने बताया कि आरोपी डंपर चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment