newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गाड़ी में लदे डीजे बॉक्स गिरने से उसके नीचे दबे बच्चे

नानी के यहां आए बच्चे की हादसे में मौत

बढ़ापुर (बिजनौर)। गाड़ी में लदे डीजे के बॉक्स (कॉलम) गिरने से उसमें दबकर एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे घायल हो गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बच्चा अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो कि अपनी नानी के यहां आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि नगर के मोहल्ला नौमी निवासी संजय कुमार पुत्र ऋषिपाल की बहन लक्ष्मी की शादी अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उधोवाला में हुई थी। भाई के यहां पर पुत्री के जन्म के कारण बहन अपने बच्चों सहित अपने मायके आई हुई थीं, जिसमें उसका पुत्र गुरजीत (8 वर्ष) पुत्र सोनू मामा के यहां रह कर गर्मी की छुट्टियों का आनन्द ले रहा था। गुरुवार को पड़ोस का ही अनिल नामक व्यक्ति एक छोटा हाथी में डीजे भरकर थाना क्षेत्र के गांव छाँयली में एक बारात में चढ़त के लिये जा रहा था। इस कारण अनिल ने चेक करने के लिए मोहल्ले में ही डीजे बजाना शुरू कर दिया। वहीं बच्चे डीजे की गाड़ी के पीछे पीछे डांस करते हुए चलने लगे। जब डीजे लदी गाड़ी मोहल्ला नौमी में नवनीत की चक्की के पास पहुचीं तो वहाँ पर ढलान के चलते गाड़ी नहीं चढ़ पाई, उल्टे गाड़ी में लदे डीजे के डिब्बे (कॉलम) जिस रस्सी से बंधी थी वह टूट गई। इस कारण डीजे के डिब्बे (कॉलम) गाड़ी के पीछे डांस करते चल रहे गुरजीत, जय (6 वर्ष), नैतिक (7 वर्ष) और एक अन्य पर गिर पड़े। डीजे का शोर भी बच्चों की चीख पर दबकर रह गया। एकाएक हुए हादसे से मोहल्ले में कोहराम मच गया। चारों बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा डिब्बों को हटाकर बच्चों को निकाला गया। गुरजीत को छोड़कर अन्य बच्चों के चोट ज्यादा नहीं आई। गुरजीत के सिर व सीने में चोट के कारण उसको चिकित्सक के पास ले जाया गया परंतु खून अत्यधिक बहने के कारण बच्चे को बचाया नहीं जा सका। चिकित्सक द्वारा गुरजीत को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये। समाचार लिखे जाने तक मृतक किशोर के पिता का आने का इंतजार किया जा रहा था। उनके आने के बाद ही कानूनी कार्यवाही की बात की जा रही है।
थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह ने बताया कि अभी तक घटना की कोई तहरीर नहीं मिल पाई है। यदि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर दी जाती है तो विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Posted in , ,

Leave a comment