दुकानदारों को पहले मिला 33 फिट का नोटिस, अब चस्पा किया 49 फिट का
फंसा पेंच: सड़क के मध्य से दोनों ओर पीडब्ल्यूडी की भूमि कितनी?
बिजनौर। स्योहारा में धामपुर मुख्य मार्ग पर मिल तिराहे के पास लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण को लेकर चिन्हिकरण का मामला फंस गया है। लोक निर्माण विभाग सड़क के मध्य से 49 फिट तक अपनी संपत्ति मान रहा है जबकि दुकानदारों का कहना है कि उनको 33 फिट का नोटिस दिया गया था, जिसको हटा लिया गया। अब पेंच 16 फिट को लेकर फंसा हुआ है। जेई का कहना है कि दो बार नोटिस दिया जा चुका है, अब शीघ्र ही अभियान चला कर इसको हटाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सीओ धामपुर शुभ सुचित, एई नजीबाबाद एके शर्मा, जेई अवनीश वर्मा, स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, कस्बा लेखपाल बिजेंद्र चौहान आदि टीम धामपुर मुख्य मार्ग पर मिल तिराहे के पास अतिक्रमण को लेकर चिन्हिकरण करने पहुंची। लोक निर्माण विभाग सड़क के मध्य से 49 फिट तक अपनी संपत्ति मान रहा है। यहां तक कि लोक निर्माण विभाग दुकानदारों को दो बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कह चुका है। दुकानदारों का आरोप है कि विभाग द्वारा दिये गये नोटिस में ये भी नहीं लिखा हुआ है कि किस दुकानदार ने कितना अतिक्रमण कर रखा है। स्थानीय दुकानदारों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मानक स्थिति साफ करने को कहा है।

दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग के जेई अवनीश वर्मा ने बताया कि नगर भर में अलग-अलग मानकों के अनुरूप भू स्वामियों को नोटिस दिया गया था, ताकि वह अपने अवैध कब्जे को हटा ले, परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है। इसलिए अभियान चला कर इसको शीघ्र हटाया जाएगा। वहीं दुकानदारों का कहना है कि उनको 33 फिट का नोटिस दिया गया था, जिसको हटा लिया गया, लेकिन अब जो नोटिस चस्पा किए गए 49 फिट के हैं।
Leave a comment