newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में अवैध कालोनियों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही शुरू

प्रशासन ने लगवाए कालोनी अवैध होने के बोर्ड

बिना लेआउट पास कराए, ग्रीन बेल्ट, कृषि क्षेत्र में निर्मित अवैध कालोनियों को एसडीएम सदर के निर्देशन में नायब तहसीलदार और जेई विनियमित क्षेत्र ने किया ध्वस्त।

बिजनौर। अवैध कालोनियों के खिलाफ प्रशासन ने ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। इसी के साथ कालोनी अवैध होने के बोर्ड भी लगवाए गए हैं।

उपजिलाधिकारी बिजनौर मोहित कुमार ने बताया कि कृषिक क्षेत्रफल पर अथवा विनियमित क्षेत्र एवं ग्रीन बेल्ट के अन्तर्गत बिना ले-आऊट पास कराये अवैध रूप से डेवलप की जा रही कालोनियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए एक टीम बनाई गयी है। इसमें नायब तहसीलदार बिजनौर व भारत सिंह अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र शामिल हैं। इस टीम के द्वारा विनियमित क्षेत्र तथा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र व कृषिक क्षेत्रफल पर, में बिना ले-आऊट पास कराए अवैध रूप बनायी गयी कालोनियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। उपजिलाधिकारी बिजनौर द्वारा बनायी गयी टीम द्वारा अवैध कालोनियों में कालोनी अवैध होने के बोर्ड भी लगवा दिये गये हैं।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि विनियमित क्षेत्र व ग्रीन बेल्ट में किसी भी दशा में अवैध कालोनियों का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति अथवा कालोनाईजर अवैध रूप से कालोनी डेवलप करता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जनता को सुविधा के लिए व्यवस्था~ सर्वसाधारण को यह भी सूचित किया गया है कि जनसामान्य का कोई भी व्यक्ति किसी भी कॉलोनी के सम्बन्ध में, कार्यालय उपजिलाधिकारी (विनियमित क्षेत्र) से कॉलोनी के वैध अथवा अवैध होने की जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही सम्बन्धित कॉलोनी का ले-आऊट की प्रति भी प्राप्त कर सकता है।

Posted in ,

Leave a comment