newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वारदात को अंजाम देने वाले सात शातिरों में से एक ज्वेलर्स व तीन नाबालिग

अफजलगढ़़ पुलिस ने किया 48 घंटे में लाखों की चोरी का खुलासा

बिजनौर। अफजलगढ़़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मियांजी मौखा में एक घर में लाखों की चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे में कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले सात शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ में चोरों ने चोरी की चार वारदातों को कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपियों से गहने, लैपटॉप, नकदी, सब्बल सरिया और दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं।

मंगलवार को कोतवाली प्रांगण में थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 24 जून की रात मोहल्ला मियां जी मौखा निवासी शेख अनीश के घर में चोरी हुई थी। वारदात का खुलासा करने के लिए टीम प्रभारी एसएसआई आशीष कुमार तोमर‌ व कस्बा इंचार्ज सोहन सिंह पुंडीर पुलिस टीम के साथ चोरी की घटनाओं का खुलासे करने में लग गए। सोमवार को पुलिस जसपुर तिराहे अफजलगढ़़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अफजलगढ़़ राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज की नई बिल्डिंग के पीछे चोरी के सामान व रुपए का बंटवारा कर रहे सात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 12500 रुपए की नकदी, सोने-चांदी के गहने, एक लैपटॉप, सब्बल सरिया, दो टूटे हुए ताले सहित दो अवैध चाकू बरामद किए।

दिन में घूमकर मोहल्लों में रेकी, रात में चोरी

थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहल्ला आदर्श कालोनी किला निवासी अनश उर्फ मुल्ला पुत्र आलम, मोहल्ला नायक सराय निवासी मोहसिन पुत्र मकबूल, मोहल्ला गड्ढा कॉलोनी किला निवासी वाजिद पुत्र शराफत, मोहल्ला चिरंजीलाल निवासी रविकांत वर्मा पुत्र स्व: दिनेश वर्मा के अलावा अलग-अलग मोहल्लों के तीन नाबालिगों सहित सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दिन में ऐसे मकानों को चिह्नित करते थे, जिन पर ताला लगा होता था। रेकी कर रात के वक्त चोरी की घटना को अंजाम देते थे। घटना में शामिल सुनार रविकांत वर्मा ने चोरों से सोना चांदी खरीद कर उसे गला दिया था। बाकी आरोपियों ने नगर में अलग-अलग स्थानों पर चार चोरियों को कबूल किया है। पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया वहीं तीन बाल अपचारियों को बाल सुधार केन्द्र मुरादाबाद में भेजा गया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई आशीष कुमार तोमर के आलावा कस्बा इंचार्ज सोहन सिंह पुंडीर, एसआई अनोखेलाल गंगवार, हेड कांस्टेबल अकील अहमद, विकास बाबू, जाबिर अली, विजय तोमर, कांस्टेबल शैलेन्द्र कांत आदि उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment