newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दो दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहा वृद्ध पिता!

गांव की लड़की को डेढ़ लाख रुपए समेत ले गया युवक

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की लड़की घर से डेढ़ लाख रुपए लेकर गायब हो गई है। लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में ग्राम ठेहरी थाना नूरपुर के युवक पर आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित वृद्ध को मामला गंज चौकी क्षेत्र का बताते हुए टरका दिया। रविवार रात की इस घटना की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है।

पीड़ित के अनुसार रविवार रात्रि करीब 11~12 बजे उसकी पुत्री घर से डेढ़ लाख रुपए लेकर गायब हो गई। उसे ग्राम ठेहरी थाना नूरपुर के युवक संजीव पुत्र सत्यपाल पर शक है। पहले भी गांव में अपने मामा के घर आया हुआ उक्त युवक उसकी पुत्री से कई बार मोबाइल फोन पर बात कर अनैतिक संबंध बनाने को दबाव डालता रहता था। जानकारी होने पर उन्होंने उसे डांटा डपटा भी था। पीड़ित लोक लाज के डर से सब कुछ सहन करता चला आ रहा था। किन्तु अब उसको डर है कि आरोपी अपनी मंशा में कामयाब हो सकता है तथा कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है। वृद्ध पिता ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए अपनी व पुत्री की जानमाल की सुरक्षा, साथ ही पुत्री की अतिशीघ्र बरामदगी की मांग की है।

मामला रिश्तेदारी का, हो चुकी है कोर्ट मैरिज: इंचार्ज गंज चौकी

वहीं गंज चौकी इंचार्ज संदीप चौधरी ने बताया कि मामला रिश्तेदारी का है। शिकायतकर्ता की लड़की बालिग है और उसके भाई की लड़की के देवर के साथ गई है। उन्होंने बताया कि लड़के के गांव के प्रधान का कहना है कि दोनों की कोर्ट मैरिज हो चुकी है। रिपोर्ट दर्ज न करने के आरोप के जवाब में कहा कि दोनों ही पक्ष रिपोर्ट नहीं लिखाना चाहते।

Posted in , ,

Leave a comment