newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

श्री हिंदी पुस्तकालय समिति डींग (भरतपुर) के 97 वें समारोह के पुरस्कार

उरई की कवयित्री को राजस्थान में मिलेगा ग्यासीराम गोयल सम्मान

उरई (जालौन)। जिले की बेटी व प्रसिद्ध कवयित्री शिखा गर्ग को श्री हिंदी पुस्तकालय समिति डींग (भरतपुर) ने अपने 97 वें समारोह के लिए घोषित पुरस्कारों में ग्यासीराम गोयल सम्मान देने की घोषणा की है। यह सम्मान उन्हें 27 जुलाई को एक भव्य समारोह में डींग (राजस्थान) में दिया जाएगा।

गौरतलब है कि श्री हिंदी पुस्तकालय 97 साल से हिंदी सेवा कर रहा है। इस दौरान अनेक विभूतियों के नाम पर नामित पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते रहे हैं। बदरिया वेदना की खंड काव्य रचना की रचयिता शिखा को इस साल ग्यासीलाल गोयल सम्मान के लिए चुना गया है। शिखा को इसके पूर्व मानस संगमसाहित्य श्री सम्मान भी मिल चुका है। शिखा को सम्मान मिलने की घोषणा पर जिले के जाने माने कवि व वरिष्ठ साहित्यकार यज्ञदत्त त्रिपाठी, सुरेश त्रिपाठी, डॉ. रामशंकर भारती, वरिष्ठ कवि विनोद गौतम, कुमार गुप्त आदि कवि और साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी है। ~Report by Shaakir Ali

Posted in , , , ,

Leave a comment