यूपी में कारागार प्रशासन ने मंगलवार देर रात अयोध्या से लेकर आगरा तक 11 जेल अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। ताबदले में बाराबंकी, गोरखपुर, गाजीपुर, सुलतानपुर, बरेली जैसे बड़ी जिला जेल शामिल हैं।
यूपी में 11 जेल अधीक्षकों/ वरिष्ठ जेल अधीक्षकों के तबादले
लखनऊ। शासन ने चार वरिष्ठ जेल अधीक्षकों और सात अधीक्षकों का मंगलवार देर रात तबादला कर दिया।

विभागीय सूत्रों के अनुसार अयोध्या जेल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को मेरठ जेल भेजा गया है। केंद्रीय कारागार आगरा के वरिष्ठ अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा को जेल मुख्यालय में तैनात किया गया है। बाराबंकी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीपी सिंह को मुरादाबाद जेल, हरदोई जेल के वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा को अयोध्या जेल में तैनात किया है। अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय को गोरखपुर जिला कारागार, कारागार मुख्यालय से अटैच वरिष्ठ अधीक्षक विनोद कुमार को बरेली जिला कारागार, सुल्तानपुर जेल के अधीक्षक उमेश सिंह को वाराणसी केंद्रीय कारागार, बलरामपुर जेल के अधीक्षक कुंदन कुमार को बाराबंकी जेल में तैनात किया गया है।
इसी क्रम में गोरखपुर जेल अधीक्षक ओम प्रकाश कटियार को केंद्रीय कारागार आगरा, आगरा जिला कारागार में तैनात प्रेमचंद्र सलोनिया को लखीमपुर खीरी जेल और गाजीपुर जेल में तैनात हरिओम शर्मा को जिला कारागार आगरा का अधीक्षक बनाया गया है।
Leave a comment