newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में नये सीएमओ तैनात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। 18 जिलों में नये सीएमओ तैनात किये गये हैं। वहीं बस्ती जिला चिकित्सालय में नये प्रमुख अधीक्षक की तैनाती हुई है। फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, सोनभद्र, औरैया, बागपत, मैनपुरी, अयोध्या, अमेठी, गाजीपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर, मीरजापुर, मऊ, अमरोहा, ललितपुर और श्रावस्ती को नये सीएमओ मिले हैं। वहीं बस्ती जिला चिकित्सालय में नये प्रमुख अधीक्षक की तैनाती की गयी है।

उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग~2 के विशेष सचिव डा मन्नान अख्तर ने बुधवार देर रात तबादला सूची जारी की।

सूची के अनुसार डॉ. अशोक कुमार को फतेहपुर, डॉ. गीतम सिंह को हमीरपुर, डॉ. रोहतास कुमार को हरदोई, डॉ. अश्वनी कुमार को सोनभद्र, डॉ. सुनील कुमार वर्मा को औरैया, डॉ. महावीर सिंह को बागपत, डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को मैनपुरी, डॉ. संजय जैन को अयोध्या, डॉ. अंशुमान सिंह को अमेठी, डॉ. देश दीपक पाल को गाजीपुर, डॉ. रामबदल राम को फिरोजाबाद, डॉ. राजीव अग्रवाल को मुरादाबाद, डॉ. हरपाल सिंह को सीतापुर, डॉ. सीएल वर्मा को मीरजापुर, डॉ. नंद कुमार को मऊ, डॉ. सत्यपाल सिंह को अमरोहा, डॉ. अजय प्रताप सिंह को श्रावस्ती का सीएमओ बनाया गया है।

इसके अलावा सीएमओ अयोध्या डॉ. अजय राजा को मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, सीएमओ मऊ डॉ. नरेश अग्रवाल को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती, सीएमओ अमरोहा डॉ. राजीव सिंघल को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय मेरठ, सीएमओ मीरजापुर डॉ. राजेंद्र गुप्ता को वरिष्ठ परामर्शदाता टीबी सप्रु चिकित्सालय प्रयागराज, सीएमओ फतेहपुर डॉ. सुनील भारतीय को अपर निदेशक लखनऊ मंडल, सीएमओ सीतापुर डॉ. मधु गैरोला को अपर निदेशक कानपुर मंडल, सीएमओ गाजीपुर डॉ. हरगोविंद सिंह को अपर निदेशक आजमगढ़ मंडल, सीएमओ बागपत डॉ. दिनेश कुमार को अपर निदेशक मुरादाबाद मंडल, सीएमओ श्रावस्ती डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय जौनपुर, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी आगरा डॉ. पवन कुमार अरुण को अपर निदेशक अयोध्या मंडल बनाया गया है।

Posted in ,

Leave a comment