newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास

चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग, दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

~भुवन राजपूत

बिजनौर। चांदपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागे चार बदमाशों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया।दो अन्य फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस का अभियान जारी है।

चांदपुर में शुगर मिल चौकी पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। सामने से आ रही सलेटी कलर की i20 कार UP16Z4857 को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर कार में बैठे बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए फरार हो गए। बाद में पुलिस ने धर पकड़ अभियान चला कर 2 बदमाशों को पकड़ लिया जबकि अन्य दो बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

पकड़े गए बदमाशों के नाम अनुज वर्मा पुत्र शशि वर्मा निवासी पीतल नगरी जनपद मुरादाबाद तथा धनु कुमार पुत्र सिपाही राय निवासी सारन खोडाईवध बताए गए हैं। बदमाशों ने अपने साथियों का नाम हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी पीतल नगरी जनपद मुरादाबाद तथा अंगद पांडेय निवासी आजमगढ़ बताया है। पुलिस के अनुसार बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास है। दोनों बदमाशों से ₹45000 के अलावा तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment