newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कटान के बाद बची 170 गज के प्लाट में से मात्र 10 गज भूमि

नाला बनाकर नदी का रुख बदलने की तैयारी शुरू

नदी से कटान की खबरों पर पहुंचे चेयरमैन व राजस्व विभाग की टीम

बढ़ापुर (बिजनौर)। नकटा नदी द्वारा मोहल्ला भजड़ावाला में किये जा रहे कटान की खबरें समाचार पत्रों में प्रमुखता से छपने के बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। उपजिलाधिकारी नगीना द्वारा सिंचाई विभाग से वार्ता के बाद अस्थाई स्टड लगवाने की बात कही गई है। वहीं दूसरी गुलाः नदी ने भी आबादी के नजदीक कटान करना शुरू कर दिया जिसके चलते गुरुवार को चेयरमैन दिलशाद अंसारी व राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर नाला बनाकर नदी का रुख बदलने की तैयारी शुरू कर दी है।

नकटा नदी द्वारा नगर के मोहल्ला भजड़ावाला में किये जा रहे कटान के कारण मोहल्लेवालों की नींद उड़ चुकी है। वहीं गुरुवार को सवेरे से ही मैदानी सहित पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद नकटा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ मोहल्लेवासियों के दिलों की धड़कने बढ़ने लगी। देखते ही देखते नदी ने कई फिट कटान कर डाला। बताया जा रहा है कि मोहल्ला भजड़ावाला निवासी मोहम्मद इरशाद ने करीब 170 गज का एक प्लाट मकान बनाने के लिये खरीदा था परन्तु नकटा नदी के कटान के कारण गुरुवार को इरशाद के 170 गज के प्लाट में से केवल मात्र 10 गज भूमि ही मौके पर बच पाई।

गुरुवार को समाचार पत्रों में नकटा नदी के कटान की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कम्प मच गया। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई। राजस्व निरीक्षक नेतराम सिंह, लेखपाल अरुण काम्बोज, सचिन कुमार द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही उपजिलाधिकारी नगीना को अवगत कराते हुए तत्काल कटान को रोकने के उचित प्रबंध की बात कही गई। चेयरमैन डॉ. दिलशाद अंसारी भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और राजस्व विभाग की टीम से मोहल्ला भजड़ावाला को बचाने के लिये उचित प्रबंध करने की बात कही। बताया जा रहा है कि अभी नकटा नदी के कटान से मोहल्ला भजड़ावाला के लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि वहीं दूसरी ओर मोहल्ला नौमी में नगर के पूर्व दिशा में बहने वाली गुलाः नदी ने भी आबादी को अपनी जद में लेने के लिये जद्दोजहद शुरू कर दी। इसके चलते हुए गुलाः नदी के कटान से आबादी को बचाने के लिये पंचायत प्रशासन द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार भी दरकने लगी। गुरुवार को मोहल्ला भजड़ावाला में स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम भी मोहल्ला नौमी पहुंच गई। यहां पर नदी के रुख को देखते हुए राजस्व विभाग की टीम व चेयरमैन डॉ दिलशाद अंसारी ने रुख बदलने के लिये नदी में दूसरी ओर नहर नुमा नाला बनाकर नदी का रुख बदलने के लिये कवायद शुरू कर दी। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा दोनों नदियों में जेसीबी लगाकर काम शुरू करने को कहा गया।
इस बाबत जब उपजिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला उनका संज्ञान में आ चुका है। राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। साथ ही सिंचाई विभाग से अस्थाई स्टड लगाने की बात की जा रही है। सिंचाई विभाग द्वारा जल्द ही स्टड लगवाए जाएंगे।

Posted in , , ,

Leave a comment