कृषक प्राप्त कर सकते हैं आवश्यकता के अनुसार यूरिया उर्वरक
जनपद में पहुंचा 5200 मीट्रिक टन यूरिया
बिजनौर। जनपद में खरीफ सीजन हेतु यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। कृषक अपनी वर्तमान आवश्यकता के अनुसार यूरिया उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि मेसर्स इफको विनिर्मित यूरिया की एक रैक मात्रा 2600 मीट्रिक टन एवं मेसर्स कृभको लिमिटेड विनिर्मित यूरिया की एक रैक मात्रा 2600 मीट्रिक टन, कुल 5200 मीट्रिक टन जनपद को प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त यूरिया को सहकारी एवं गन्ना समितियों के साथ-साथ एग्री जंक्शनो पर प्रेषित कराया जा रहा है। जनपद में खरीफ सीजन हेतु यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है तथा माह जुलाई में आगे भी लगातार यूरिया उर्वरक की रैक आवंटन प्लान के अनुसार आवक बनी रहेगी। उन्होंने कृषक भाइयों से अपील की है कि वे अपनी वर्तमान आवश्यकता के अनुसार यूरिया उर्वरक प्राप्त कर फसलों में संस्तुति के अनुसार प्रयोग करें।
Leave a comment