newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रतीकात्मक चित्र

लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों में पैदा हो गया है खौफ

पहले ही होने राहत कार्य को बरसात में करने पर उठ रहे सवा

नकटा नदी का तांडव रोकने में नाकाम रहा सिंचाई विभाग!

बिजनौर। बढ़ापुर के भजडावाला में नकटा नदी द्वारा मचाए जा रहे तांडव को रोकने में सिंचाई विभाग नाकाम रहा है। भले ही स्टड बनाकर नदी की धार को आबादी से दूर करने के लिए नहर खोदने का कार्य जारी हो, लेकिन खतरा जस का तस कायम है। जो काम बरसात के पहले ही किया जाना चाहिए था, वो विभाग नहीं कर सका। वहीं बुधवार दोपहर से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों में खौफ पैदा हो गया है।

पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में बीते चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नकटा का सैलाब लगातार कटान कर रहा है। बढ़ापुर नगर के पश्चिम दिशा में बहने वाली नकटा नदी भारी कटान करते हुए मुहल्ला भजड़ावाला में आबादी के समीप पहुंच गई। मंगलवार को नकटा नदी के जल प्रलय में चुन्नी वाला मंदिर की भूमि सहित आधा दर्जन लोगों के प्लॉट और घर बह गए तब कहीं जाकर राजस्व विभाग द्वारा उप जिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र सिंह को अवगत कराया गया। तब उन्होंने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को मौके पर पहुंचकर लोगों के घरों को बचाने के निर्देश दिए। इस पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता और तहसीलदार नगीना जयेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्यों की तैयारी शुरू की। सबसे पहले कटान वाले स्थान पर चार जेसीबी लगाकर धार बदलने के लिए नदी में ही एक नहर खुदाई का काम शुरू किया और कटान वाले स्थान पर रेत के बोरे डालकर स्टड बनाने का काम शुरू कर दिया। इसका कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं बुधवार दोपहर से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में पानी आने के डर से लोगों में खौफ पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि नदी के विकराल रूप को देख कर उन्हे रात को किसी भी पल नींद नहीं आ रही है। हर समय जान खतरे में दिखाई पड़ रही है। अगर यह कदम सिंचाई विभाग पहले उठा लेता तो इतना नुकसान से बच जाते।

Posted in , ,

Leave a comment