शर्मा डेंटल क्लीनिक केयर दांतों का अस्पताल सील
बिन डिग्री का डॉक्टर चला रहा था फर्जी अस्पताल
बिजनौर (भुवन राजपूत)। ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र के गांव कमालपुर में फर्जी तरीके से चलाया जा रहा शर्मा डेंटल क्लीनिक केयर दांतों का अस्पताल सील कर दिया गया है। शिकायत पर जांच के दौरान डॉक्टर कोई डिग्री तक नहीं दिखा पाया।

चांदपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक जलीलपुर के कमालपुर में शर्मा डेंटल क्लीनिक केयर दांतों का अस्पताल फर्जी पाए जाने पर सील कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी स्याऊ अस्पताल प्रभारी डा. केपी सिंह ने बताया कि शाहपुर भसौड़ी निवासी रिंकू कुमार ने सीएमओ से जलीलपुर क्षेत्र के गांव कमालपुर में फर्जी चल रहे शर्मा डेंटल क्लीनिक केयर दांतों का अस्पताल की शिकायत की थी। सीएमओ के आदेश पर अपनी टीम के साथ कमालपुर दुकान पर पहुंचे तो वहां पर दांतों का एक अस्पताल चलता पाया गया। मांगने पर डॉक्टर कोई डिग्री नहीं दिखा सका। इस कारण दांतों का अस्पताल फर्जी पाया गया और सील कर दिया गया है।
Leave a comment