वारदात को अंजाम देने वाली भांजी, प्रेमी संग गिरफ्तार
अवैध संबंधों का राज खुलने से नाराज होकर की थी बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या
बिजनौर। खारी क्षेत्र में वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अपने अवैध संबंधों का राज खुलने से नाराज होकर दोनों ने बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

एसपी नीरज कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी गांव में 15 जुलाई को जरीना खातून (55 वर्ष) का 4 दिन पुराना शव घर के कमरे में मिला था। मृतका के बेटे यूनुस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने हल्दौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रईसान निवासी शाहिद व मोहल्ला सराय की कमरुन्निशा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति हनीफ 6 साल पहले लकवे का शिकार हो गया था। कमरुन्निशा लोगों से जकात लेकर परिवार की गुजर-बसर कर रही थी, लेकिन इसी दौरान वह जाहिद के संपर्क में आई और प्रेम संबंध होने पर दोनों चोरी-छिपे साथ रहने लगे। उसने बताया कि इस दौरान यह बात हनीफ की मौसी खारी निवासी जरीना खातून ने सभी रिश्तेदारों को बता दी। इसके बाद उन्होंने कमरुन्निशा को जकात यानी चंदा देकर मदद करना बंद कर दिया। इसी से नाराज होकर कमरुन्निशा, जाहिद के साथ 12 जुलाई को गांव खारी पहुंची। जरीना घर पर अकेली थी। दोनों गेट खोलकर अंदर चले गए। पुलिस का दावा है कि प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर चुनरी से बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद घर के बाहर से ताला लगाकर दिल्ली चले गए और रास्ते में घर की चाबी गंगा में फेंक दी।चर्चा यह भी है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया है।
Leave a comment