newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कमिश्नरेट पुलिस का सराहनीय कार्य: गुमशुदा बच्ची को चंद समय में किया उनके परिजनों को सुपुर्द

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कमिश्नरेट काकोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुगौली निवासी संजीत यादव की पुत्री दीपाली (8 वर्ष) सोमवार शाम करीब 5 बजे घर से भटक कर महमूद नगर में काका ढाबा के करीब पहुंच गई। वहां राहगीरों व अन्य मौजूद लोगों ने उसे देख कर डायल 112 पर सूचना दी।

सूचना पर पीआरवी 0513 पर तैनात हेड कांस्टेबल पंकज यादव, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार वर्मा, चालक शकूर अली मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कोतवाली प्रभारी काकोरी राजवीर सिंह की मौजूदगी में मोटी नीम चौराहा पर बच्ची को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, उपनिरीक्षक सुधीर भारद्वाज, हे0 का0 संतोष यादव, का0 उत्तम सिंह, का0 राजीव, महिला का0 रानी, महिला का0 रेखा, का0 कृपाल सिंह मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment