जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

(भुवन राजपूत)
बिजनौर। तहसील चांदपुर क्षेत्र ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र के गांव में बाढ़ की स्थिति है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित गांव रायपुर खादर व मीरापुर सीकरी का दौरा कर ग्रामीणों से कहा कि वह अपनी जान खतरे में ना डालें। सरकार द्वारा बनाये गए राहत शिविरों में जाकर रहें।


जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विकास खंड जलीलपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव रायपुर खादर व मीरापुर सीकरी का दौरा किया। जिलाधिकारी नाव में सवार होकर गांव रायपुर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने बाढ़ के पानी में डूबे करण सिंह के घर पहुंच कर उसके परिवार वालों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को राहत के तौर पर 4 लाख उनके खाते में भेज दिए गए हैं।

डीएम ने गांव में कई घरों पर जाकर लोगों की समस्या जानी और उनसे बाढ़ राहत शिविरों में जाने का आह्वान किया। डीएम ने ग्रामीणों को बताया कि बाढ़ राहत केंद्रों में बाढ़ पीड़ितों की समस्या के निराकरण के लिए अधिकारी मौजूद है।

ग्राम सीकरी में पहुंचकर ग्रामीणों से किसी समस्या होने पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उनके साथ उपजिलाधिकारी रितु रानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह, खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment