फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दो वर्ष से घूम रहा था खुलेआम
ससुराल में रह रहा दामाद हरियाणा से चोरी बाइक के साथ गिरफ्तार

बढ़ापुर (बिजनौर)। ससुराल में रह रहे एक दामाद को बढ़ापुर पुलिस ने दो वर्ष पहले हरियाणा के थाना सधोरा जिला यमुना नगर से चोरी की गई एक स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
नगर के अंतिम छोर पर ग्राम रामजीवाला जाने वाले मार्ग पर सोमवार देर शाम नगर पुलिस चौकी इंचार्ज वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार अपने हमराही सिपाही अंकित कुमार, मोबाइल चैकिंग सिपाही नीटू व बिजेंद्र कुमार के साथ छोटे नाले के पास पुलिया पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजरी काले रंग की एक स्प्लेंडर बाइक की नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर को मोबाइल एप्प पर चैक किया गया। उक्त बाइक अजित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी थाना छजलैट के नाम पर आई। इसके बाद स्प्लेंडर बाइक के चेसिस नं की जांच की गई तो उक्त बाइक का सही नं HR31B3983 आया जो कि अशोक कुमार पुत्र फूलचंद निवासी झुर माजरा थाना व पोस्ट सधोरा जिला यमुना नगर आया। इस पर बढ़ापुर पुलिस द्वारा हरियाणा पुलिस से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि उक्त बाइक सधोरा बस स्टैंड से करीब दो वर्ष पहले चोरी हो गई थी। इस सम्बंध में थाना सधोरा पर बाइक स्वामी अशोक कुमार द्वारा गत 20 जून 2021 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बढ़ापुर ने पूरी तसल्ली के बाद चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सरकार अली पुत्र औरंगजेब निवासी रणजीत नगर थाना विलासपुर जिला यमुनानगर हाल निवासी ग्राम रामजीवाला बताया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि ग्राम रामजीवाला में उसकी ससुराल है। सरकार अली ने बाइक चोरी की बात कबूल करते हुए बताया कि वह दो वर्ष पहले सधोरा बस स्टैंड से बाइक चोरी कर रामजीवाला ले आया था। बाद में एक फर्जी नम्बर प्लेट बनवाई और उस पर UP21BT1586 अंकित कराया। उसके बाद वह उक्त बाइक को बेखौफ होकर चलाता रहा, परन्तु चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने चोरी की बाइक कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर देर रात ही सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक पकड़ी गई थी। खोजबीन करने पर पता चला कि उक्त बाइक हरियाणा से चोरी हुई थी। बाइक स्वामी व हरियाणा पुलिस से तस्दीक के बाद आरोपी सरकार अली के खिलाफ धारा 420,465,468,471,411 IPC में रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान किया गया है।
Leave a comment