newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उमरे पर जाने के लिए एक दिन पहले ही घर में लाकर रखी थी रकम

मकान की खिड़की तोड़कर लाखों रुपए की नकदी चोरी

बिजनौर। बढ़ापुर में अज्ञात चोरों द्वारा मकान की खिड़की तोड़कर लाखों रुपए की नकदी साफ कर दी गई। सवेरे घर में चोरी होने की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मच गया। मकान स्वामी ने लाखों रुपए की रकम उमरे पर जाने के लिए एक दिन पहले ही घर में लाकर रखी थी। गांव में करीब पांचवी चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर निवासी याकूब पुत्र उमर का सड़क किनारे मकान है। याकूब ने सऊदी अरब में उमरा करने का प्लान बनाया था, जिस कारण याकूब व उसका परिवार पूरी तरह से तैयारी में लगा था। उमरे पर जाने के लिये एजेंट द्वारा आगामी 30 जुलाई की तिथि तय की गई थी, जिसके लिये याकूब को एजेंट ने 19 जुलाई को करीब दो लाख रुपए की रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिये कहा था। परन्तु बुधवार को ट्रांजेक्शन न हो पाने के कारण याकूब ने रकम ले जाकर घर के एक कमरे में रखी सेफ (अलमारी) में रख दी। बुधवार को देर रात किसी समय अज्ञात चोर याकूब की बैठक की खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हो गए औऱ बैठक के जरिये घर के कमरे में पहुँच कर ताला तोड़कर सेफ में रखी करीब तीन लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। सवेरे याकूब ने जब कमरे का ताला टूटा और अलमारी को खुला पाया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। याकूब द्वारा घटना की लिखित सूचना थाना बढ़ापुर में दे दी गई है।

चार माह में चार घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना

याकूब द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में देर रात गांव में सवारी लेने आई एक गाड़ी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे तथा गांव के ही दो लोगों पर चोरी का शक होने की बात कही गई है। इस बाबत जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते करीब चार माह में गांव में चार घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। पहली चोरी यामीन पुत्र रमजानी, दूसरी नसीम पुत्र मीनू, तीसरी अशफर, चौथी चोरी स्व0 रईस पुत्र सुक्खे तथा पांचवी चोरी बुधवार की रात्रि याकूब पुत्र उमर के यहां हुई। चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा तहरीर मिलने की पुष्टि की गई है।

Posted in , ,

Leave a comment