8 से 13 अगस्त तक होगा आनन्द महोत्सव का आयोजन
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने रामेश्वर वाटिका में किया वृक्षारोपण
उरई (जालौन)। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रामेश्वर वाटिका में किया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की टीचर सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी हैं। ये एक लाभकारी संस्था है, जो कि 180 से भी ज्यादा देशों में मौजूद है। इस संस्था का उदृदेश्य मानवता के कल्याण के लिये कार्य करना है। साथ ही संस्था स्वास्थ्य शान्ति और खुशी के लिये कार्यक्रम कर रही है। इस अवसर पर संस्था द्वारा फल-फूल और छायादार पौधे लगाए गए।

आर्ट ऑफ लिविंग की टीचर सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 8 से 13 अगस्त तक आनन्द महोत्सव का आयोजन टाइनी सीडस एकेडमी (पुरानी जीजीआईसी) के पीछे किया जाएगा। इसमें विश्व प्रसिद्व सुदर्शन क्रिया सिखाई जाएगी।कार्यक्रम में अनिरूद्व सिंह, आकाश श्रीवास्तव, आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से भारती श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव, शशी, सोमेन्द्र सिंह, टीना गिरहोत्रा, मीरा वंशल, नम्रता वंशल, लीना वंशल, गीता गुप्ता, ऊषा गुप्ता, प्रिया गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, मधु वंशल, रजनी सिंह के अलावा नरेन्द्र प्रजापति, विनय श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन आदर्श श्रीवास्तव ने किया।
Leave a comment