newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक किसान कर सकते हैं संपर्क

01342-262282 पर प्राप्त प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से होगा निस्तारण

अपर जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार को बनाया कन्ट्रोल रूम प्रभारी एवं सहयोगी के तौर पर कनिष्ठ सहायक सरताज अहमद की तैनाती

खरीफ अभियान 2023-24 के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना

बिजनौर। खरीफ अभियान 2023-24 के अन्तर्गत उर्वरकों की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की सतत् निगरानी रखने तथा जनपद के कृषकों की उर्वरक मांग के सापेक्ष उपलब्धता एवं वितरण से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जनपद मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसी क्रम में अपर जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार को कन्ट्रोल रूम प्रभारी एवं कनिष्ठ सहायक सरताज अहमद को सहयोगी कर्मचारी नियुक्त किया गया है।

जिला कृषि अधिकारी, जसवीर सिंह तेवतिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी एवं सहयोगी प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कन्ट्रोल रूम नम्बर-01342-262282 पर प्राप्त उर्वरक से सम्बन्धित शिकायतों को पंजिका में तिथिवार पूर्ण विवरण अंकित कराएंगे। किसानो से प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment