गांव में पेयजल टंकी के निर्माण का विरोध कर रहे हैं दबंग
ग्रामीणों के गले नहीं उतर रही विभागीय अधिकारियों की चुप्पी
दबंगों के हमले में गो रक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष की मां घायल
बिजनौर। तहसील व थाना धामपुर अंतर्गत ग्राम पाडली मांडू में कुछ दबंग व्यक्ति पेयजल टंकी बनने का विरोध कर रहे हैं। दूसरी तरफ गांव में पानी की टंकी के निर्माण की पैरवी करने वालों को प्रताड़ित और उनके साथ मारपीट करते हैं। सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ विभागीय अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन में शिकायत न करना ग्रामीणों के गले नहीं उतर रहा है। इस बीच दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। घटना में गो रक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष की माता जी घायल हो गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

धामपुर तहसील व थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाडली मांडू में प्रधानमंत्री पेयजल मिशन अंतर्गत टंकी स्वीकृत हुई थी। बताया गया है कि लगभग एक वर्ष से कुछ दबंग व्यक्ति पेयजल टंकी बनने का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को लेखपाल इस मामले को लेकर गांव के लोगों के साथ पंचायत कर रहे थे तो उक्त दबंगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि कुछ ही देर बाद उन्होंने टंकी के समर्थन में आवाज उठाने वाले एक परिवार पर हमला कर दिया।

हमले में घायल विनीता शर्मा पत्नी युगल किशोर शर्मा ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे वह अपने घर के पास में खडी हुई थी। उसी समय अर्जुन पुत्र सौराज, जितेन्द्र व धीरज पुत्रगण अर्जुन, ओमप्रकाश, राजेश, सोम, शुभम, सुमित आदि गाली गलौच करते हुए उसके पास आए। उन्हें मना किया तो सबने मिलकर लाठी डन्डे व ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। शोर सुनकर पति युगल किशोर शर्मा व पुत्र नीरज कुमार शर्मा बचाने आए तो उन पर भी हमलावर हो गए। बताया कि ग्राम प्रधान, लेखपाल तथा अन्य ग्रामीणों के सामने भी दबंग हमलावर गाली गलौच करते हुए लात घूंसों से मारपीट करते रहे। आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। इसके बावजूद भी परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मुकेश कुमार सैनी ने धमकी दी कि उसके पुत्र नीरज को सुपारी देकर मरवा देंगे!

इस मामले में गांव निवासी गो रक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष नीरज ने बताया कि गांव में पानी की टंकी बन रही है। जिस जमीन पर टंकी का निर्माण होना है, उस पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। इस कारण टंकी का निर्माण अधर में लटका पड़ा है। गुरुवार को लेखपाल इस मामले को लेकर पंचायत कर रहे थे तो उक्त दबंगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि इसी दौरान उनकी माता जी और बीच बचाव करने पर उनके घर पर हमला किया गया। घटना में उनकी मां विनीता शर्मा घायल हो गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment