newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नगीना क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा में गुलदार के हमले में हो चुकी है युवक की मौत

वन विभाग ने लखीमपुर खीरी से बुलाई हैं दो हथिनी

अब गुलदार का शिकार बनी युवती, कांबिंग कर लौटीं हथिनियां

बिजनौर (संजय सक्सेना)। रेहड़ के गांव भटपुरा में गुलदार ने युवती को मार डाला। परिवार समेत वह बनैली नदी के पुल के पास पशु चारा काटने गई थी। इससे पहले गुरुवार शाम नगीना क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा में गुलदार के हमले में युवक की मौत हो चुकी है। वन विभाग ने लखीमपुर खीरी से दो हथिनी बुलाई हैं। हालांकि करीब एक घंटे तक जंगल में 03 किलोमीटर कांबिंग करने के बाद दोनों हथिनी वापस लौट आई। अब सोमवार को फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।

रेहड़ के गांव भटपुरा में गुलदार के हमले में युवती की मौत

बनैली नदी के पुल के पास पशु चारा काटने गई थी युवती

मृतका जमुना पुत्री शमशेर के परिवार में मचा कोहराम

परिवार के अन्य सदस्य भी जंगल से लेने गए थे घास

  • अफजलगढ़़। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा के जंगल में परिजनों के साथ चारा लेने गई एक 18 वर्षीय युवती को गुलदार ने हमला कर मार डाला। घटना से युवती के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं ग्रामीणों में रोष है। अफजलगढ़ क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले गुलदार अलग-अलग गांवों में पांच लोगों की जान ले चुका है। वहीं वन विभाग की कई टीम मिलकर भी गुलदार को अभी तक नहीं पकड़ पाई थी। रविवार की शाम रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा के जंगल में गांव भटपुरा निवासी जमुना (उम्र 18 वर्ष) पुत्री शमशेर अपने परिजनों के साथ बनेली नदी के पुल के नजदीक पशुओं का चारा लेने के लिए गई थी। जब वह चारा को काट रही थी, तो अचानक गन्ने के खेत से निकलकर एक गुलदार ने जमुना पर हमला कर दिया मौके पर ही युवती की मौत हो गई। गुलदार ने युवती की गर्दन पर वार किया है। घटना से युवती के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। घटना के बाद परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी हासिल की। इस संबंध में नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा का कहना है कि मौके पर टीम को भेज दिया गया है। गुलदार को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाने का प्रयास किए जाने की बात कही है।

हमलावर गुलदार की तलाश में दोनों हथिनी ने खंगाला ३ किमी जंगल, नहीं मिली सफलता

इस बीच नगीना क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा में गुलदार के हमले में युवक की मौत के बाद हमलावर गुलदार को चिन्हित करने के लिए दुधवा नेशनल पार्क से नगीना पहुंची दो हथिनियों ने रविवार की सुबह अपना काम प्रारंभ कर दिया। हालांकि करीब 1 घंटे तक जंगल में 3 किलोमीटर कांबिंग करने के बाद दोनों हथिनी वापस लौट आई। अब सोमवार को फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
गुरुवार की शाम नगीना क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा में गुलदार के हमले में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। ग्रामीणों व किसान यूनियन के नेताओं के आक्रोश को भांपते हुए हरकत में आए वन विभाग ने हमलावर गुलदार को चिन्हित करने के लिए लखीमपुर खीरी से दो हथिनी बुलाई हैं।

कैमरे फेल, मैदान में उतरीं सात टीम

नगीना से करीब 9 किलोमीटर दूर तेलीपुरा गांव में पैदल चलकर पहुंची दोनों हथिनी रविवार को सिर्फ 3 किलोमीटर ही जंगल में कांबिंग कर पाई। हालांकि इस दौरान कोई सफलता नहीं मिली। वन विभाग के आला अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने व चिन्हित करने के लिए 7 टीमों को भी मैदान में उतार दिया है। गुलदार की हलचल कैद करने के लिए लगाए गए कैमरों में भी अभी तक कुछ नहीं आया है।

Posted in , ,

Leave a comment