सस्ते के चक्कर में जमकर खरीद भी रहे हैं लोग

Tide जैसे रंगरूप की पैकिंग में खुलेआम बेचा जा रहा है Tied
बिजनौर। दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला डिटर्जेंट ब्रांड Tide 100 रुपए में 4 किलो बिक रहा है। शहर में गाड़ी से घूम कर इसकी बिक्री की जा रही है। सस्ते के चक्कर में लोग इसे खरीद भी रहे हैं।

दरअसल ये असली Tide नहीं, बल्कि असली जैसी पैकिंग में नकली माल है। असली जैसे रंगरूप वाली पैकिंग पर Tide की जगह Tied लिखा हुआ है। हालांकि खरीदकर, घर ले जा कर चैक करने वाले लोग अपना सिर पीट ले रहे हैं। कुछेक ने वापस कर अपने रुपए भी वसूल लिए। एक ग्राहक ने बताया कि पाउडर को पानी के साथ काफी देर तक रगड़ने के बाद भी झाग नाम की कोई चीज बनी ही नहीं।

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला डिटर्जेंट ब्रांड है Tide

गौरतलब है कि Tide लॉन्ड्री डिटर्जेंट का एक अमेरिकी ब्रांड है, जो प्रॉक्टर एंड गैंबल द्वारा निर्मित और विपणन किया जाता है। यह 1946 में पेश किया गया और वैश्विक बाजार में अनुमानित 14.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला डिटर्जेंट ब्रांड है। यह विभिन्न क्वालिटी और वैरायटी में सौ रुपए से लेकर दो सौ रुपए किलो तक में बिकता है।
Leave a comment