तीन बच्चों समेत करीब 10 घायल, सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
नजीबाबाद क्षेत्र के गांव दरियापुर का मामला
झुग्गी-झोपड़ियों में घुसकर गुलदार का हमला

बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के गांव दरियापुर में शनिवार तड़के तीन बजे गुलदार ने झुग्गी-झोपड़ियों पर हमला बोल दिया। हमले में तीन बच्चों समेत करीब दस लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग अलग स्थानों पर गुलदार द्वारा किए जा रहे हमलों से दहशत का माहौल है। शनिवार तड़के तीन बजे गुलदार ने नजीबाबाद क्षेत्र के गांव दरियापुर में झुग्गी-झोपड़ियों पर हमला बोल दिया। अचानक गांव में चीख पुकार मचने से ग्रामीण सकते में आ गए।
बताया गया है कि गुलदार के हमले में तीन बच्चों समेत करीब दस लोग घायल हो गए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। सूचना मिलने पर एसडीएम रम्या आर, सीओ गजेंद्र पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में मिले पंजों की जांच की। वन विशेषज्ञों ने घटनास्थल के पास मिले पगमार्क लकड़बग्घा के होने का दावा किया है। वहीं क्षेत्रवासी प्रथम दृष्टया गुलदार का शावक होने की बात कह रहे हैं।
गुलदार के बाद अब लकड़बग्घा हमलावर?
उधर लोगों की चिंता इस बात को लेकर और बढ़ गई है कि जिले में लकड़बग्घा की मौजूदगी पहले ही पता चल चुकी थी। गुलदार के बाद अब लकड़बग्घा के हमलावर होने से नई परेशानी सामने आ गई है।
Leave a comment