ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद नहीं हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच
बोले बीडीओ…धराशायी दीवार व द्वार का निर्माण स्वयं अपनी जेब से करेगा कार्यदायी
निर्माणाधीन गौशाला का गेट व दीवार गिरने के बाद भी कर दिया भुगतान
बिजनौर। किरतपुर के गांव बहादरपुर में निर्माणाधीन नंदी गौशाला का मुख्य द्वार और दीवार गिरने के बावजूद ठेकेदार को साढ़े 6 लाख लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया। वहीं बीडीओ का कहना है कि भुगतान रोकने का कोई औचित्य नहीं है। धराशायी हुई दीवार व द्वार का निर्माण कार्यदायी स्वयं अपनी जेब से करेगा।

गत माह, जुलाई में किरतपुर के गांव बहादरपुर में निर्माणाधीन नंदी गौशाला का मुख्य द्वार और दीवार धराशाई हो गयी थी। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। बताया गया है कि इसके बावजूद बीडीओ कार्यालय से ठेकेदार को 6 लाख 60 हजार 285 रुपए का भुगतान कर दिया गया है। आरोप है कि गांव बहादरपुर में निर्माणधीन नंदी गौशाला की धराशायी हुई दीवार व मुख्य द्वार अनियमितता और भ्रष्टाचार की दास्तां बयां कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा मंडावर मार्ग स्थित मालन नदी के किनारे गांव बहादरपुर में सौ बीघा से अधिक भूमि पर नंदी गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। गौशाला में निराश्रित गोवंशीय पशुओं के रहने और चारे की व्यवस्था की गई है। निर्माण कार्य अभी जारी है, गौशाला की दीवार व मुख्य द्वार को बने एक माह का समय बीता था कि वह पहली बरसात भी नहीं झेल पाए। अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच किये बिना बीडीओ कार्यालय से कार्यदायी को 3 अगस्त 2023 को 6 लाख 60 हजार 285 रुपए का भुगतान कर दिया गया है।
भुगतान रोकने का कोई औचित्य नहीं: इस संबंध में बीडीओ श्री जायसवाल का कहना है कि धराशायी हुई दीवार व द्वार का निर्माण कार्यदायी स्वयं अपनी जेब से करेगा। उसका भुगतान रोकने का कोई औचित्य नहीं है।
Leave a comment