बादशाहपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े छह सदस्य, पांच बाइक सीज
खुलेआम फायरिंग, छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को आएदिन देते थे अंजाम
~मुकेश कुमार, मंडावर

बिजनौर। मंडावर पुलिस ने आएदिन खुलेआम फायरिंग, छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग के छह सदस्यों को पकड़ कर चालान कर दिया है। गुरुवार शाम ग्रामीणों द्वारा मंडावर पुलिस को सूचना मिली कि दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ युवक इनामपुर से बादशाहपुर गांव की ओर गए हैं।

पुलिस ने देरी न करते हुए गांव बादशाहपुर में बाइक सवार युवकों को रोक लिया, पुलिस को देख कुछ युवक अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ खेतों की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से पांच मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को पकड़ लिया। सभी बाइक ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर पुलिस आरोपियों को भी अपने साथ थाने ले गई। बाद में पूछताछ कर अन्य को भी हिरासत में लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध रखा था। बताया गया है कि पिछले काफी दिनों से मंडावर चंदक क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने आतंक मचा रखा है। बाइकर्स गैंग आएदिन खुलेआम फायरिंग, छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहता है।

इस मामले में थानाध्यक्ष मंडावर हरीश कुमार ने बताया कि पांच मोटरसाइकिल के साथ 6 युवकों को पकड़ा गया है। बाईकों को सीज करने के साथ ही शुक्रवार को उक्त युवकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

आरोपी युवकों के नाम रवि पुत्र ऋषिपाल (22 वर्ष) ग्राम सीमला कलां थाना मंडावर, भोले पुत्र धर्मवीर (20 वर्ष) ग्राम गुर्जरापुर थाना कोतवाली शहर, अमन पुत्र चेतराम (20 वर्ष) ग्राम डुंगराजट थाना हल्दौर, सचिन पुत्र देवेंद्र सिंह (19 वर्ष) ग्राम शहबाजपुर थाना मंडावर, विकीन पुत्र शीशपाल सिंह, (21 वर्ष) निवासी अमाननगर थाना किरतपुर तथा मयंक पुत्र ओमवीर सिंह (19 वर्ष) ग्राम खेड़ा थाना हीमपुर दीपा बताए गए हैं।
Leave a comment