newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जनशिकायतों के निस्तारण में बिजनौर को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

अफजलगढ़ क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर व नूरपुर थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर को प्रशस्ति पत्र

बिजनौर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 के बिजनौर में भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने व माह जुलाई में I.G.R.S पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने अफजलगढ़ क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसी प्रकार नूरपुर थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर को पुलिस अधीक्षक नीरज जौदान ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह, एसपी ग्रामीण राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छल सिंह आदि मौजूद रहे।

पिछले कई माह से बिजनौर जिले की रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। शासन के साथ-साथ एसपी नीरज कुमार जादौन की प्राथमिकताओं में जनसुनवाई शामिल है। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक लगातार जन सुनवाई करने वाले एसपी के सभी थाना प्रभारियों को भी गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देश हैं। इसके चलते जुलाई माह में बिजनौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सम्मानित करने के मौके पर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह, एसपी ग्रामीण राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छल सिंह आदि मौजूद रहे।

अफजलगढ़ क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते एसपी नीरज जादौन

प्रथम स्थान हासिल करने वाले जिले ~ जोन अंतर्गत जिला स्तर पर बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर व बिजनौर ने प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं बरेली व संभल को संयुक्त रूप से 34वां स्थान मिला।सबसे खराब प्रदर्शन शाहजहांपुर का रहा, उसे 57वां स्थान मिला।

नूरपुर थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक नीरज जौदान

गौरतलब है कि जनसुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। बरेली रेंज पहले से 14वें स्थान पर पहुंच गया जबकि मुरादाबाद रेंज ने प्रथम स्थान पर अपनी स्थिति बरकरार रखी है। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) के जुलाई माह की रैंकिंग बुधवार को जारी हुई थी। एडीजी जोन पीसी मीना के अनुसार जुलाई में बरेली जाेन में प्राप्त कुल 140 शिकायतों में से 139 का निस्तारण कर दिया गया। इसी के चलते जोन ने प्रथम स्थान हासिल किया।

Posted in , , , ,

Leave a comment