newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

31 अगस्त तक ही एम्स में ड्यूटी कर सकेगा 400 आउटसोर्स नर्सिंग स्टाफ

एम्स ऋषिकेश को मिलने वाला है 289 नर्सिंग स्टाफ

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश को करीब 289 नर्सिंग स्टाफ मिलने वाले हैं। इसके लिए दो माह पहले नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए नोडल एम्स दिल्ली ने भर्ती परीक्षा कराई थी। दूसरी तरफ आउटसोर्सिंग से तैनात बी और सी ग्रुप के नर्सिंग स्टाफ को अनुबंधित कंपनी द्वारा सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के बाद कर्मचारी आंदोलित हो गए हैं।

बताया गया है कि एम्स में आउटसोर्सिंग से तैनात बी और सी ग्रुप के नर्सिंग स्टाफ को अनुबंधित कंपनी ने सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार कर्मचारी 31 अगस्त के बाद एम्स में सेवाएं नहीं दे पाएंगे। नोटिस मिलते ही आउटसोर्स कर्मचारी आंदोलित हो गए। गुरुवार को आक्रोशित कर्मचारियों ने एम्स चिकित्सा अधीक्षक और कार्यकारी निदेशक कार्यालय पर धरना दिया। एम्स में प्रिंसिपल सिक्योरिटी आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से करीब 400 से अधिक बी और सी ग्रुप के नर्सिंग स्टाफ तैनात है।आउटसोर्स कंपनी ने उक्त सभी नर्सिंग कर्मियों को 31 अगस्त के बाद सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया। इस पर सभी आउटसोर्स नर्सिंग स्टाफ एम्स चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए, लेकिन चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता न होने पर उक्त सभी कर्मी कार्यकारी निदेशक प्रो. (डा.) मीनू सिंह के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे और नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि वह वर्षों से यहां सेवाएं दे रहे हैं। कोरोनाकाल में खुद की जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाई। अब आउटसोर्स कंपनी और एम्स प्रशासन ने उन्हें बाहर करने का नोटिस थमा दिया है।

रिपोर्ट लेने को लगी लाइन

प्रिसिंपल आउटसोर्स कंपनी के उत्तराखंड मैनेजर चंदन कुमार मेहरा के अनुसार एम्स प्रशासन के नियमित नर्सिंग स्टाफ की तैनाती होने पर आउटसोर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता नहीं होगी। इसलिए नर्सिंग आउटसोर्स कर्मियों को 31 अगस्त के बाद सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है।

सर्वर डाउन होने का बहाना…

सोमवार को अधिकांश काउंटर पर मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी रही। कोई काउंटर 8 बजे खुलना था तो कोई 9 और 10 बजे। लंबी लाइन में समय बीतने का इंतजार करते लोगों को हड़ताल की जगह बहाना बनाकर बताया गया है सर्वर डाउन है। खैर देर से ही सही काउंटर पर कामकाज शुरू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।

सभी एम्स में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए होती है, जिसके लिए एम्स दिल्ली को नोडल बनाया गया है। दो माह पहले हुई भर्ती परीक्षा के जरिए एम्स ऋषिकेश को करीब 289 नर्सिंग स्टाफ मिलने हैं। एम्स में जो भी नर्सिंग स्टाफ आउटसोर्स से तैनात हैं, उनकी तैनाती स्वीकृत पदों के सापेक्ष हुई है। नियमित स्टाफ मिलने पर आउटसोर्स को रखना संभव नहीं है। – हरीश थपलियाल, पीआरओ एम्स

Posted in ,

Leave a comment