तीन दिन तक मृत गोवंश पड़े रहे गोशाला में
आनन – फानन में गड्ढा खुदवा कर अधिकारियों ने गोवंश को दबाया
जलीलपुर गोशाला में सात गोवंश की मौत, भाजपाइयों का हंगामा
~भुवन राजपूत
बिजनौर। चांदपर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक जलीलपुर गोशाला में सात गोवंशों की मौत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे विकास खंड अधिकारियों ने आनन – फानन में गड्ढा खुदवा कर गोवंश के शवों को दबा दिया।

50 बीघा भूमि में चारा होने के बावजूद भूख से दम तोड़ रहे हैं गोवंश
जलीलपुर गोशाला में सात गोवंश की मौत होने से गोशाला की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। तीन दिन तक मृतक गोवंश गोशाला में पड़े रहे, लेकिन किसी ने उन्हें देखना गवारा नहीं समझा। भाजपा नेताओं ने हंगामा किया तो प्रशासनिक अमले की नींद टूटी। बीडीओ जलीलपुर गोशाला की ओर दौड़ पड़े। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन ने जलीलपुर में 70 बीघा जमीन खाली कराकर उसमें गोशाला का निर्माण कराया। वर्तमान में 100 गोवंश संरक्षित हैं। 50 बीघा भूमि में चारा होने के बावजूद गोवंश भूख से दम तोड़ रहे हैं।

हंगामे की सूचना पर पहुंचे बीडीओ
हंगामे की सूचना पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह, पशु चिकित्सक डा. मुनेंद्र कुमार व एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने आनन फानन में गड्ढे खुदवाकर मृत गोवंश को दबा दिया। हंगामा करने वालों में धर्मेंद्र प्रजापति, दुष्यंत चौहान, जितेंद्र चौधरी, नवनीत प्रजापति, सुभाष चौहान, सौरभ त्यागी व कमल सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
Leave a comment