फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूट के मामले में नजीबाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को लिया हिरासत में


बढ़ापुर। जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूटने के मामले में नजीबाबाद पुलिस ने बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की बाइक बदमाशों ने लूट में प्रयोग की थी।
सोमवार की शाम नजीबाबाद थाना क्षेत्र में जहानाबाद के समीप नहर की पटरी पर नजीबाबाद स्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में कलेक्शन कर्मी अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव कल्लूवाला निवासी मनीष कुमार पुत्र जयराम के साथ लूट हुई थी। घटना के संबंध में नजीबाबाद पुलिस बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुंजैटा पहुंची, जहां से पुलिस गांव निवासी मोहित पुत्र धर्मपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूट की घटना में जो बाइक इस्तेमाल की है उसका मालिक कुंजैटा निवासी मोहित है।
Leave a comment