newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भारी बारिश से जगह जगह जलभराव, जनजीवन अस्तव्यस्त

लोगों के घरों और दुकानों में आया सैलाब

….और अभी बाकी है बारिश

बरसात में सड़कों गलियों में नाव चलाने की तैयारी

सिविल लाइंस पेट्रोल पंप, महावीर स्कूल और इसके बाहर दुकानों का हाल

बिजनौर। जिला मुख्यालय पर बरसात में सड़कों गलियों में नाव चलाने की तैयारी है। कम से कम हालात देख कर तो ऐसा ही लगता है। दरअसल भारी बारिश ने बिजनौर नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय की हालत दयनीय हो गई है। जगह जगह जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भरने से जहां सामान खराब हुआ वहीं सड़कों गलियों के गड्ढों में गिरकर राहगीर और वाहन सवार घायल भी हुए। वर्षा ने नगर पालिका परिषद के नाला सफाई अभियान की भी पोल खोल कर रख दी। बरसात का पानी नालों से बाहर निकलकर सड़कों पर बहने लगा। नगर में कई स्थानों पर सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। मुख्य सड़कों, गलियों में पानी एकत्र होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सिविल लाइंस में नीलकमल रोड

बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में भरने से जहां सामान खराब हुआ वहीं सड़कों गलियों के गड्ढों में गिरकर राहगीर और वाहन सवार घायल भी हुए।पालिका परिषद की ओर से इस बार नालों की सफाई का काम भी अब तक भी पूरा नहीं किया जा सका है। नालों की सफाई के कार्य में मुट्ठी भर सफाई कर्मचारी लगाए गए। कुल मिला कर बारिश से पालिका के नाला सफाई अभियान की पोल खुल गई है और अभी बारिश बाकी है। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका की ओर से नाला सफाई का काम तेजी से कराया जा रहा है।

जनता का जीना हुआ दुश्वार

बारिश रुकने के बाद सड़कों गलियों पर एकत्र पानी धीरे धीरे निकल तो जाता है, लेकिन कूड़ा करकट छोड़ जाता है जो जनता के लिए मुसीबत का सबब बनता है। वहीं इससे उठने वाली दुर्गंध जीना दुश्वार कर देती है।

Posted in , ,

Leave a comment