फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई थी लूट
नजीबाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश
बिजनौर। नजीबाबाद पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख रुपए की लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नगदी, मोबाइल, तमंचा और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का दावा किया है।


21 अगस्त की शाम नजीबाबाद तहसील के गढ़मलपुर नहर क्षेत्र में सुभाष नगर स्थित फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के एजेंट मनीष कुमार से एक लाख रुपए से अधिक की नगदी और मोबाइल लूट की वारदात को बाइक सवार तीन युवकों ने अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही एसपी नीरज जादौन और एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया।

बताया गया है कि इस मामले में पुलिस ने कुंजेटा बढ़ापुर के मोहित, ब्राह्मणवाला नगीना देहात के अभिषेक व पुरनपुर देहात के ललित उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए एक लाख 960 रुपए नगद, मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में तीनों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट की रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी राधेश्याम, अपराध निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रामवीर शर्मा, मनीष कुमार, सर्वेश, स्वॉट टीम प्रभारी शौकत अली शामिल रहे।
Leave a comment