चांदपुर पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
~(भुवन राजपूत)
बिजनौर। चांदपुर के अस्पताल में ऑपरेशन से हुई डिलीवरी के बाद महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नामजद आरोपी महिला झोलाछाप चिकित्सक समेत दो फरार हैं।

चांदपुर नगर के संगम सिनेमा वाइटल हॉस्पिटल के सामने श्री राम कालोनी में बीते शुक्रवार को अवैध रूप से चल रहे अनमोल हेल्थ केयर सेंटर में ऑपरेशन से हुई डिलीवरी के बाद ग्रामीण महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था। हंगामे को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और मृतका के पति यशवीर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलीलपुर के प्रभारी /नोडल अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने अवैध अस्पताल के तीन झोलाछाप फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध धारा 304/419/420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने झोलाछाप चिकित्सक हरीश कुमार को जेल भेज दिया। इस मामले में दो आरोपी चिकित्सक पिंकी चंद्रावल और संजय फरार बताए जा रहे हैं।
Leave a comment