गुस्साए ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन
गुलदार ने महिला का सिर किया धड़ से अलग
शव कब्जे में लेने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
बिजनौर। अफजलगढ़़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल के जंगल में गुलदार ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सिर धड़ से अलग कर मौत के घाट उतार दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों को शांत किया जा सका। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने गुलदारों को पकड़कर जंगल में छुड़वाने की मांग की है।

रविवार की सुबह गांव शाहपुर जमाल निवासी गोमती देवी (65 वर्ष) पत्नी यशपाल सिंह गांव के ही ग्रामीणों के साथ शाहपुर जमाल के जंगल में चारा काटने के लिए गई हुई थी। अन्य ग्रामीण चारा काटकर जंगल से अपने गांव शाहपुर जमाल पहुंच गए थे, लेकिन बुजुर्ग महिला गोमती देवी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने गोमती देवी को गांव में काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिली तो ग्रामीणों के साथ लाठी डंडे लेकर जंगल की ओर ढूंढने निकल पड़े। जैसे ही ग्रामीण गांव शाहपुर जमाल के जंगल में पहुंचे तो उन्हें ऋषिपाल सिंह के खेत पर महिला का सिर धड़ से अलग पड़ा मिला तो परिजन सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह, सीओ भारत कुमार सोनकर, एसडीएम धामपुर मोहित कुमार ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को तीन घंटे पहले सूचना दी। मगर इसके बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला का शव नहीं उठाने दिया और गुलदारों से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों से मांग पर अड़ गए। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसडीएम धामपुर मोहित कुमार, सीओ भरत कुमार सोनकर तथा थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने ग्रामीणों की बात को सुना और उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

बताया गया है कि अफजलगढ़़ ब्लाक क्षेत्र में गुलदार अब तक छह लोगों की जान ले चुके हैं, जबकि बिजनौर जनपद में अब तक चौदहवी जान गुलदार द्वारा ली गई है।
Leave a comment