शामिल हुए सर्व समाज के लोग
मयंक मयूर को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब
बिजनौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग प्रमुख मयंक मयूर को एक कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जनपद और जनपद से बाहर के हजारों महिला व पुरुष कार्यक्रम स्थल काकरान वाटिका पहुंचे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग प्रमुख मयंक मयूर का दिनांक 17 अगस्त को लंबी बीमारी के उपरांत निधन हो गया था। उनकी याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कार्यक्रम काकरान वाटिका में किया गया। श्रद्धांजलि देने के लिए जनपद और जनपद से बाहर के हजारों महिला व पुरुष कार्यक्रम स्थल पहुंचे। सर्वप्रथम भजनों के माध्यम से भजन गायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद उन जीवन पर बनाये गये वृत चित्र के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को दर्शाया गया।

श्रद्धांजलि देते वक्ताओं द्वारा उनके जीवन के संस्मरण सुनाते हुए वक्ताओं ने कहा कि हंसमुख, सरल निश्चल होने के साथ साथ दृढ निश्चयी, समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता, दूसरे के प्रति आदर व प्रेमभाव बिना किसी भेदभाव के रखना तथा एक दो मुलाकात में ही उसे अपना बना लेना ही उन्हें एक अलग इंसान बनाता था, जो छोटे से कार्यकर्ता को बड़ा बनाता था।
संघ के कार्य को ईश्वरीय कार्य मानने वाले मयंक मयूर राष्ट्र हित को सर्वोपरी मानते हुए हमेशा संघ कार्य बढाने की सोचते रहते थे, जिसका परिणाम था कि हजारों स्वयं सेवक उनके द्वारा बनाये गये। सभी वक्ताओं का मानना था ऐसे कार्यकर्ता के रिक्त स्थान की भरपाई होना संभव नहीं है।
श्रद्धाजलि देने वालों में समाज का हर वर्ग शामिल रहा। उनका व्यक्तित्व कुछ ऐसा था कि जो उनसे मिल लिया वो उनका हो जाता था। विचार रखने वालों में महामंडलेश्वर अवधूत मण्डल हरिद्वार रूपेन्द्र प्रकाश, मोहित बेनीवाल, अशोक कटारिया, जसवंत सैनी, ईश्वर दयाल क्षेत्र धर्म प्रचार प्रमुख, डा. पदम, विभाग सर संघचालक महेश, विभाग प्रचारक विनीत कौशल, जिला प्रचारक प्रिंस, वीर पाल सिंह निर्वाल जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, चौधरी साकेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर, राजेश कुमार पूर्व जिला प्रचारक बिजनौर, सीताराम राणा आदि शामिल रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी द्वारा किया गया
Leave a comment