खाईखेड़ी पहुंच कर जिला कृषि अधिकारी ने किया प्राकृतिक खाद का अवलोकन

गोमूत्र एवं वेस्ट से तैयार प्राकृतिक खाद फसलों के लिए वरदान: तेवतिया
बिजनौर। गोमूत्र एवं वेस्ट से प्राकृतिक खाद तैयार कर किसान अपनी फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। यह विचार जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने ग्राम खाईखेड़ी में कृषक योगेश कुमार एवं बाबूराम तोमर मण्डल अध्यक्ष भाकियू के आवास पर व्यक्त किए।

गौरतलब है कि ग्राम खाईखेड़ी में कृषक योगेश कुमार एवं भाकियू के मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर देसी गाय के मूत्र को एकत्रित करके प्राकृतिक खाद बनाकर अपने खेतों में प्रयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं।

इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने कृषक बाबू राम तोमर एवं योगेश कुमार के घर पहुंचकर उनके द्वारा बनाए जा रहे प्राकृतिक खाद का अवलोकन किया। साथ ही सभी किसान भाइयों से अपील की कि वे भी गोमूत्र एवं वेस्ट से प्राकृतिक खाद तैयार कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रकृति से प्राप्त एक वरदान है।

Leave a comment